दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का झटका, महंगा होगा पानी

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 26, 2017 16:37 IST2017-12-26T16:34:56+5:302017-12-26T16:37:52+5:30

दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को पानी की दरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

arvind kejriwal delhi jal board water price | दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का झटका, महंगा होगा पानी

arvind kejriwal

दिल्ली में पानी की कीमतों में इजाफा हो सकता है। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को पानी की दरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके बाद इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले दिल्ली जल बोर्ड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षद जयप्रकाश का कहना है जिस समय बैठक चल रही थी उस समय केजरीवाल भी मौजूद थे। उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही बोर्ड ने पानी की दरों को बढ़ाने का पस्ताव पारित किया।

इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार ने पानी का दाम बढ़ाने का फैसला किया। अचानक ऐसा फैसला क्यों? क्या अरविंद केजरीवाल के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जल बोर्ड अचानक घाटे में चला गया है? ये दिल्ली वालों के साथ धोखा है। दाम न बढ़ाने का वादा किया गया था।

वहीं, पानी के दामों की बढ़ोतरी को लेकर आप नेता नगेंद्र शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हर महीने 20,000 लीटर तक पानी का उपयोग करने वाले परिवारों के लिए तीसरे साल भी टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने 20,000 लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग और सीवर चार्ज में 20 फीसदी दामों की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बिजली और पानी की समस्या का मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्हें भारी बहुमत मिला था। उन्होंने सस्ती बिजली और फ्री पानी देने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए 20 हजार लीटर तक पानी फ्री कर दिया था।

Web Title: arvind kejriwal delhi jal board water price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे