लाइव न्यूज़ :

शपथ ग्रहण समारोह के बाद अरविंद केजरीवाल ने बुलाई राष्ट्रीय परिषद की बैठक, दिल्ली से बाहर AAP के विस्तार पर होगा मंथन!

By हरीश गुप्ता | Updated: February 16, 2020 08:16 IST

आम आदमी पार्टी का पहला फोकस 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव होगा, जिस पर 15 साल से भाजपा का शासन है. उसी वर्ष पंजाब विधानसभा चुनाव भी होना है. केजरीवाल का मानना है कि उनकी पार्टी अगस्त 2020 में बिहार और 2021 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु होने वाले विधासभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देशपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय परिषद की बैठक करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आप की विस्तार योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

रामलीला मैदान में रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय परिषद की बैठक करेंगे. राज्य और जिला स्तर के समन्वयकों की मौजूदगी वाली परिषद की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आप की विस्तार योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

आप नेतृत्व को लगता है कि कांग्रेस उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से बिखर रही है और उसके वोटरों और कैडरों का पार्टी से मोहभंग हो रहा है. यह अवसर को भुनाने और उन्हें लुभाने का सही वक्त है. पंजाब, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में पार्टी की उल्लेखनीय मौजूदगी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जनाधार घट गया है.

केजरीवाल भी नरम हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं और सुशासन और विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. हालांकि भाजपा विरोधी क्षेत्रीय पार्टियों के बीच एकता की कमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए वरदान है. ये क्षेत्रीय क्षत्रप एक या एकाधिक कारणों से कांग्रेस से हाथ मिलाने को तैयार नहीं हैं.

वहीं, कांग्रेस भी किसी क्षेत्रीय नेता का नेतृत्व स्वीकार नहीं करना चाहती है. एक समय था जब भाजपा से लड़ने के लिए कांग्रेस नीतीश कुमार से हाथ मिलाने के लिए बात कर रही थी, लेकिन योजना सफल नहीं हुई. इस परिप्रेक्ष्य में केजरीवाल खुद को स्वीकार्य चेहरे के रूप में उभरने का अवसर देखते हैं जो विवादहीन, भ्रष्टाचार से मुक्त हैं. यही नहीं, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मोदी या राहुल गांधी पर हमला नहीं किया है.

वैसे, सीबीआई ने केजरीवाल के कार्यालय पर छापा मारा था, लेकिन वह उनके खिलाफ कोई मामला बनाने में विफल रही थी. केजरीवाल चतुर नेता हैं इसीलिए अगला कदम उठाने से पहले वह रविवार को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का मूड भांपना चाहते हैं.

एमसीडी, पंजाब चुनाव पर फोकस, पुड्डुचेरी पर भी लगा सकते दांव :

आम आदमी पार्टी का पहला फोकस 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव होगा, जिस पर 15 साल से भाजपा का शासन है. उसी वर्ष पंजाब विधानसभा चुनाव भी होना है. केजरीवाल का मानना है कि उनकी पार्टी अगस्त 2020 में बिहार और 2021 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु होने वाले विधासभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, आप पुड्डुचेरी में दांव लगा सकती है जहां की मौजूदा उपराज्यपाल किरन बेदी को 2015 के चुनाव में केजरीवाल ने करारी शिकस्त दी थी.

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020अरविन्द केजरीवालआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियालोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा