पंजाब के तरनतारन पुलिस स्टेशन पर RPG हमले पर बोले केजरीवाल- कड़ी कार्रवाई की जाएगी
By मनाली रस्तोगी | Updated: December 10, 2022 12:57 IST2022-12-10T12:54:29+5:302022-12-10T12:57:26+5:30
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के घटनास्थल का दौरा करने के कुछ ही देर बाद अरविंद केजरीवाल का बयान आया।

पंजाब के तरनतारन पुलिस स्टेशन पर RPG हमले पर बोले केजरीवाल- कड़ी कार्रवाई की जाएगी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब के तरनतारन जिले के एक पुलिस थाने में हुए कम तीव्रता के विस्फोट के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएनआई केजरीवाल के हवाले से कहा, "कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब से आप सत्ता में आई है, पंजाब में बड़े गैंगस्टर पकड़े गए हैं। पुराने दलों के संरक्षण में काम कर रहे लोगों को पकड़ा गया। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
Stringent action will be taken. Since AAP came to power, big gangsters nabbed in Punjab. People who were acting under the protection of old parties were caught. Strict action will be taken: AAP national convener Arvind Kejriwal on RPG attack at Sarhali PS in Tarn Taran, Punjab pic.twitter.com/I3VSIiapTJ
— ANI (@ANI) December 10, 2022
सीमावर्ती जिले के अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर स्थित सरहाली थाने पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। यह बयान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा घटनास्थल का दौरा करने के तुरंत बाद आया, जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। एएनआई के अनुसार, पंजाब के डीजीपी ने कहा, "प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीती रात करीब 11: 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया।"
Tarn Taran | Punjab DGP Gaurav Yadav arrives at Sarhali Police Station whose Saanjh Kendra was hit by a low-intensity blast. The forensic team is also here. pic.twitter.com/JBwOoxfaED
— ANI (@ANI) December 10, 2022
उन्होंने आगे कहा, "यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज यहां फॉरेंसिक टीम। सेना का दस्ता भी यहां है। हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के दृश्य से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं ताकि हम जो हुआ उसका पुनर्निर्माण कर सकें। हम लॉन्चर को रिकवर कर रहे हैं।"