अरविंद केजरीवाल का बीजेपी को चैलेंज, कल दोपहर एक बजे से पहले CM कैंडिडेट का करें ऐलान, अमित शाह के नाम पर नहीं मिलेगा वोट
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 4, 2020 13:48 IST2020-02-04T13:48:25+5:302020-02-04T13:48:25+5:30
Delhi Assembly Election- 2020: दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी को चैलेंज, कल दोपहर एक बजे से पहले CM कैंडिडेट का करें ऐलान, अमित शाह के नाम पर नहीं मिलेगा वोट
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह कल एक बजे कर अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान करे और जहां मन वहां बहस कराएं। बीजेपी जहां बोलेगी हम वहां बहस कराने को तैयार हैं। वह चाहे तो दो एंकर रख सकते हैं, एक उनकी पसंद का और एक हमारी पसंद का।
केजरीवाल ने कहा, हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं। वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं। अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार। अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी वक्त आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा और चर्चा करूंगा।'' दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: I would like to tell BJP that people of Delhi want the BJP to declare a Chief Ministerial candidate and I am ready to debate with that person. pic.twitter.com/kCA0cec9kW
— ANI (@ANI) February 4, 2020
केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और हमारा दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है। हम चाहते हैं कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार बताएं। फिर मैं उनके उम्मीदवार से बहस करने को तैयार हूं। बहस कहीं भी हो सकती है। जनता सीएम फेस जानना चाहती है। जनता अमित शाह के नाम पर वोट नहीं देगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे। बीजेपी बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?"
"हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020
भाजपा बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?": @ArvindKejriwal#AAPManifestopic.twitter.com/dtu9t1XeLe
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है। हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो।"