Arvind Kejriwal Arrested: "मोदी सरकार एजेंसियों की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है, हम उनसे डरते नहीं हैं", केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले तेज प्रताप यादव

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2024 07:52 AM2024-03-22T07:52:02+5:302024-03-22T07:58:44+5:30

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन डरने वाला नहीं है, उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लड़ने और जीतने वाला है।

Arvind Kejriwal Arrested: "Modi government wants to contest elections with the help of agencies, we are not afraid of them", Tej Pratap Yadav said on Kejriwal's arrest | Arvind Kejriwal Arrested: "मोदी सरकार एजेंसियों की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है, हम उनसे डरते नहीं हैं", केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले तेज प्रताप यादव

फाइल फोटो

Highlightsराजद नेता तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की तेज प्रताप ने कहा कि इंडिया गठबंधन डरने वाला नहीं है, इंडिया गठबंधन लड़ने और जीतने वाला है।उन्होंने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का भी आरोप लगाया

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गुरुवार देर रात में की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन डरने वाला नहीं है, उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लड़ने और जीतने वाला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर आगामी चुनावों में अपने फायदे के लिए सरकारी जांच एजेंसियों और अन्य संवैधानिक संस्थानों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस के लोग दिल्ली सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

तेज प्रताप यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया उस से यह साफ जाहिर हो रहा है की भाजपा पूरे तरीके से डर गई है ओर सरकारी जांच एजेंसी एवम अन्य संवैधानिक संस्थाओं की मदद से चुनाव लडना चाहती है। हम सभी इंडिया महागठबंधन के लोग मजबूती से दिल्ली के सरकार के साथ खड़े है। हम डरने वाले नहीं लड़ के जितने वाले लोग हैं।''

मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम गुरुवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची। उनके आवास पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान केजरीवाल को नाटकीय परिस्थितियों के बीच गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था।

उसके बाद में प्रवर्तन निदेशालय उन्हें गिरफ्तार करके एजेंसी के मुख्यालय ले गई, जहां ईडी दफ्तर में मेडिकल टीम भी पहुंची। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता और नेता उनके पीछे लामबंद हो गए, जबकि इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने भी आप नेता को अपना समर्थन दिया। भाजपा नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अपना समर्थन दिया और इस बात पर जोर दिया कि "सच्चाई की जीत होनी चाहिए"।

दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दो विपक्षी मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी और कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को जब्त करने की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा ईडी के पीछे छुपकर राजनीति कर रही है, जिसे अब बंद कर देना चाहिए।

उन्होंने भाजपा पर अलोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव जीतने का प्रयास करने का आरोप लगाया और उनसे ईडी को अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए एक उपकरण या हथियार के रूप में उपयोग करने के बजाय निष्पक्ष राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में शामिल होने कू चुनौती दी। 

Web Title: Arvind Kejriwal Arrested: "Modi government wants to contest elections with the help of agencies, we are not afraid of them", Tej Pratap Yadav said on Kejriwal's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे