लाइव न्यूज़ :

Arvind Kejriwal Arrest Controversy: 'आप' पीएम आवास को घेरने के लिए हुई लामबंद, दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगाते हुए कहा "अनुमति नहीं है, गड़बड़ी हुई तो सख्ती से निपटेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 26, 2024 10:46 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास को 'घेराव' करने जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' करेगी पीएम आवास का घेरावदिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनकी ओर से पीएम आवास के घेराव को लेकर कोई अनुमति नहीं दी हैपुलिस ने कहा कि यदि 'आप' द्वारा अगर ऐसा किया जाएगा तो पुलिस सख्ती से अपना काम करेगी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास को 'घेराव' के लिए लामबंद हो रही है।

हालांकि, आप पार्टी के इस फैसेल पर दिल्ली पुलिस ने दोटूक कहा है कि उनकी ओर से पीएम आवास के घेराव को लेकर कोई अनुमति नहीं दी है और अगर ऐसा होता है पुलिस सख्ती से अपना काम करेगी।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार शराब नीति घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एजेंसी ने पिछले हफ्ते अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दिल्ली की विपक्षी पार्टी भाजपा नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। अरविंद केजरीवाल फिलहाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।

वहीं आप द्वारा पीएम आवास को घेरने के संबंध में पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा कि पुलिस ने पीएम मोदी के आवास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दिल्ली क्षेत्र में 50 गश्ती वाहन भी तैनात किये हैं। उन्होंने कहा, "हमारी ओर से दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर चढ़ने या उतरने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।"

हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मंगलवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा।

प्रदर्शन के संबंध में आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की जनता बीजेपी के खिलाफ गुस्से में है। उन्होंने कहा, "पूरी दिल्ली और देश के लोग गुस्से में हैं और बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है, जिससे साफ होता है कि पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं और उनसे डरते हैं।"

वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी और अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।"

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए सात डायवर्जन प्वाइंट की व्यवस्था की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "विरोध को देखते हुए सड़क यात्रियों को मंगलवार को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति का मार्ग लेने से बचना चाहिए।"

टॅग्स :आम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyदिल्ली पुलिसदिल्लीअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट