मानहानि केस: केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, मजीठिया ने कहा-'माफ किया'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 15, 2018 21:53 IST2018-03-15T21:53:24+5:302018-03-15T21:53:24+5:30

अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया, जो उन्होंने केजरीवाल के द्वारा भेजी गई बताई।

arvind kejriwal apologises to ex punjab minister bikram singh majithia | मानहानि केस: केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, मजीठिया ने कहा-'माफ किया'

मानहानि केस: केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, मजीठिया ने कहा-'माफ किया'

नई दिल्ली(15 मार्च): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग ली है। आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार केजरीवाल ने लिखित रूप में माफी मांगी है।

अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया, जो उन्होंने केजरीवाल के द्वारा भेजी गई बताई। पेश की गई ये चिट्ठी आप पार्टी के लेटर हेड की है जो अरविंद केजरीवाल की और से लिखी गई थी। अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों,मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोप लगाए थे जिस पर माफी मांगी।

 पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने नशे का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए बिक्रम मजीठिया को जिम्मेदारी ठहराया था और कहा था कि अगर उऩकी सरकार राज्य में बनेगी तो वह जेल में होंगे।

जिस पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था। इस मानहानि केस के बाद अब अचानक से इस मामले में माफी मांगी है, जबकि कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने ये माफी इसलिए मांगी है क्योकि उनको लग रहा है कि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आएगा।

वहीं  पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और अमृतसर से विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और अकाली दल मैच फिक्सिंग कर रही है।

Web Title: arvind kejriwal apologises to ex punjab minister bikram singh majithia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे