केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को 25 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया, दिल्ली में सरकार गिराने की साजिश रचने की बात कही

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 27, 2024 10:34 AM2024-01-27T10:34:47+5:302024-01-27T10:36:41+5:30

केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे।

Arvind Kejriwal accused BJP of luring AAP MLAs with Rs 25 crores | केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को 25 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया, दिल्ली में सरकार गिराने की साजिश रचने की बात कही

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले दिनों हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क किया गया- केजरीवालसंपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे - केजरीवालदिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं - केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करने की बात भी विधायकों से कही गई और 25 करोड़ रुपये देने का लालच दिया गया। हालांकि दिल्ली के सीएम ने बीजेपी का नाम नहीं लिखा है लेकिन उनका सीधा इशारा भाजपा की तरफ ही है।

केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा, "पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती से  साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।" 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा, "ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।"

Web Title: Arvind Kejriwal accused BJP of luring AAP MLAs with Rs 25 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे