भारत का यह पूरा गांव बना करोड़पति, इस वजह से बांटे गए चेक

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 8, 2018 18:22 IST2018-02-08T18:19:17+5:302018-02-08T18:22:15+5:30

सीएम खांडू ने गांव के करोड़पति बनने बर ट्वीट किया और कहा कि इस राशि वितरण के बाद बोमजा गांव सबसे अमीर गांवों में से एक बन गया होगा। साथ

arunachal pradesh Bomja village must be one of the richest village in India | भारत का यह पूरा गांव बना करोड़पति, इस वजह से बांटे गए चेक

भारत का यह पूरा गांव बना करोड़पति, इस वजह से बांटे गए चेक

हिन्दुस्तान में लगातार करोड़पतियों की संख्या बढ़ता जा रही है, जिसको लेकर एक दिलचस्प मामला सामने आया है। इस मामले में एक ही गांव में 31 परिवार करोड़पति बने हैं। दरअसल हुआ यूं कि अरुणाचल प्रदेश के बोमजा गांव के हर परिवार को मुआवजा दिया गया है, जिसके बाद वे करोड़पति बन गए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार (8 फरवरी) को बोमजा गांव के जमींदारों को 40 करोड़ 80 लाख 38 हजार 400 रुपये का मुआवजा दिया है। उन्हें यह मुआवजा सेना द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन के एवज में दिया गया है।

वहीं, इस दौरान सीएम खांडू ने मुआवजे की राशि वाले चेक बांटते हुए इस बात की जानकारी दी कि 200.056 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भारतीय सेना के तवांग गैरीसन की प्रमुख स्थान योजना इकाइयों के लिए किया गया है।

सरकार प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गांव के 31 जमीन मालिकों में यह राशि वितरित की गई है। सबसे अधिक मुआवजे की राशि, 6 करोड़ 73 लाख 29 हजार 925 रुपये रही। एक अन्य को 2 करोड़ 44 लाख 97 हजार 886 रुपये की राशि का चेक दिया गया। अन्य 29 लाभार्थियों को 1, करोड़ 9 लाख 3 हजार 813 राशि का चेक दिया गया है।


सीएम खांडू ने गांव के करोड़पति बनने पर ट्वीट किया और कहा कि इस राशि वितरण के बाद बोमजा गांव सबसे अमीर गांवों में से एक बन गया होगा। साथ ही साथ उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद दिया।

Web Title: arunachal pradesh Bomja village must be one of the richest village in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे