अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स का जवान शहीद
By भाषा | Updated: May 23, 2021 10:10 IST2021-05-23T00:11:37+5:302021-05-23T10:10:39+5:30

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स का जवान शहीद
ईटानगर, 22 मई भारत-म्यांमा सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (केवाईए) के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि असम राइफल्स की एक टुकड़ी नामपोंग सर्किल के लोंगवी गांव से करीब आठ-नौ किलोमीटर दूर एक इलाके में एक अभियान चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर भारी गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में राइफलमैन अवतार चकमा शहीद हो गए।
सूत्रों ने बताया, “घायलों की पहचान राइफलमैन बबलू और राइफलमैन बलदेव के तौर पर हुई है और उन्हें एयरलिफ्ट करके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो ने इस घटना की पुष्टि की है।
एनएससीएन (केवाईए) दरअसल एनएससीएन (के) से अलग हुआ एक समूह है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।