अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: September 26, 2021 22:07 IST2021-09-26T22:07:08+5:302021-09-26T22:07:08+5:30

Arunachal Governor urges village heads to encourage people to take vaccine | अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

अरुणाचल के राज्यपाल ने ग्राम प्रधानों से लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

ईटानगर, 26 सितंबर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी डी मिश्रा ने रविवार को ग्राम प्रधानों से लोगों को कोविड रोधी टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। मिश्रा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत वेस्ट कामेंग और तवांग जिले की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

उन्होंने दिरांग में ‘गांव बुरा’ या ग्राम प्रधानों से बातचीत की। राज्यपाल ने गांव वालों से बिना संकोच के टीका लगवाने और कोविड से बचने के उपाय अपनाने का आग्रह किया। मिश्रा ने तवांग के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों को दैनिक वस्तुएं प्रदान की।

तवांग के रास्ते पर उन्होंने जसवंत गढ़ युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित किये और 1962 के योद्धा राइफलमैन जसवंत सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले मिश्रा ने वेस्ट कामेंग में दिरांग के पास स्थित 16 मद्रास रेजिमेंट के सैनिकों से बातचीत की। राज्यपाल ने 1971 युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल वेद प्रकाश घई की प्रतिमा का भी अनावरण किया, जिन्हें महावीर चक्र दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Governor urges village heads to encourage people to take vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे