अरुण जेटली ने कहा, नरेन्द्र मोदी और विराट कोहली को हराना बहुत मुश्किल, राहुल गांधी लंबी रेस के घोड़ा नहीं
By विकास कुमार | Updated: December 19, 2018 19:08 IST2018-12-19T19:08:44+5:302018-12-19T19:08:44+5:30
राफेल पर राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' है के नारे के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वो सफेद झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने साथ ही में राहुल गांधी को एक सख्त हिदायत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ये पैतरे राजनीति में उन्हें लंबे समय तक स्थापित नहीं रख सकता है.

अरुण जेटली ने कहा, नरेन्द्र मोदी और विराट कोहली को हराना बहुत मुश्किल, राहुल गांधी लंबी रेस के घोड़ा नहीं
देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2019 में नरेन्द्र मोदी की जीत को लेकर पूछे गए सवाल का एक दिलचस्प जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और विराट कोहली दोनों अपने क्षेत्र के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इसलिए इन दोनों को हराना बहुत मुश्किल काम है।
'एजेंडा आजतक' में राजदीप सरदेसाई के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने ये उत्तर दिया है। कार्यक्रम में जब अरुण जेटली से पुछा गया कि 2019 में लोकसभा चुनाव है और क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी है। तो क्या नरेन्द्र मोदी और विराट कोहली जीत पाएंगे ? अरुण जेटली ने इस पर यह दिलचस्प जवाब दिया।
अरुण जेटली ने पूरे कार्यक्रम में आर्थिक और राजनीतिक हालात को तर्कों के माध्यम से रखने की कोशिश की। राफेल पर राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' है के नारे के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वो सफेद झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने साथ ही में राहुल गांधी को एक सख्त हिदायत तक दे डाली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ये पैतरे राजनीति में उन्हें लंबे समय तक स्थापित नहीं रख सकता है।
अरुण जेटली ने कांग्रेस पार्टी पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2008 की आर्थिक मंदी के बाद कांग्रेस सरकार ने धड़ल्ले से लोन बांटा, बाजार में आर्थिक मंदी होने के कारण निवेश अटक गया और बैंकों का 8 लाख करोड़ एनपीए हो गया। इस दौरान आरबीआई ने भी आंखें मूंदे रखा।
अरुण जेटली ने आरबीआई के साथ केंद्र सरकार के रिश्तों पर भी सफाई दी। उन्होंने साफ लहजों में कहा कि केंद्र सरकार को आरबीआई के रिज़र्व से एक फूटी कौड़ी नहीं चाहिए, लेकिन इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि आरबीआई के पास कितना रिज़र्व होना चाहिए।