पिता की हत्या में था कलाकार बेटी का हाथ

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:16 IST2021-10-05T20:16:07+5:302021-10-05T20:16:07+5:30

Artist daughter's hand was in father's murder | पिता की हत्या में था कलाकार बेटी का हाथ

पिता की हत्या में था कलाकार बेटी का हाथ

जींद, पांच अक्टूबर हरियाणा की कलाकार काजल दहिया के पिता की चार साल पहले प्राकृतिक मौत नहीं हुयी थी, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी और बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि कैथल पुलिस से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर कलाकार काजल दहिया और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने, शव को खुर्द बुर्द करने के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि दरअसल, कैथल में एक पति पत्नी की हत्या के मामले के आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस की पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह पिछले सात-आठ साल से हरियाणवी कलाकार काजल दहिया के साथ लिव इन में रह रहा है ।

पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया कि काजल के पिता रामंचद्र की मौत नहीं हुयी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से मांडी गांव के रहने वाले निवासी कृष्ण के साथ मिलकर उसकी हत्या की गयी थी और काजल ने मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचने दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Artist daughter's hand was in father's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे