राज्यसभा और लोकसभा में आर्टिकल 370 के खत्म होने वाले विधेयक पारित होने के बाद पाकिस्तान के कई इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दिखा। इस्लामाबाद के कई हिस्सों में भारत समर्थक बैनर दिखाई दिए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक, ये पोस्टर इस्लामाबाद में हर जगह दिखाई दिये। इस पोस्टर के टॉप हेड पर ''महा-भारत'' लिखा हुआ था। इस पोस्टर में शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान लिखा हुआ था।
पोस्टर में लिखा हुआ, 'आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान और फिर POK लेंगे, मुझे विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना जल्द पूरा होगा' हालांकि पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक इलाके से सारे पोस्टर को हटा दिया गया है। संजय रावत का ये बयान न्यूज एजेंसी एएनआई पर शेयर किया था।
इस पोस्टर वाली वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- 'पाकिस्तान में विरोध'
पाकिस्तान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को नीचे उतार लिया और कोहसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है। 6 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया, जिससे संबंधित संकल्प को संसद ने भी पारित कर दिया है।