अनुच्छेद 370ः कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के कुछ संकेत दिखे, श्रीनगर की सड़कों पर भीषण जाम, कुछ दुकानें भी खुलीं 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 19:08 IST2019-10-03T19:08:28+5:302019-10-03T19:08:28+5:30

अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के सरकार के निर्णय के बाद दो महीने से बंद स्कूलों को खोलने के प्रयास हालांकि अभी सफल नहीं हुए हैं क्योंकि बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहनों का आवागमन बढ़ने के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति रही।

Article 370: There were some signs of normalcy in Kashmir, severe jam on the streets of Srinagar, some shops were also opened. | अनुच्छेद 370ः कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के कुछ संकेत दिखे, श्रीनगर की सड़कों पर भीषण जाम, कुछ दुकानें भी खुलीं 

कश्मीर के मंडलायुक्त बसीर खान ने सोमवार को उपायुक्तों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था

Highlightsकैब के आवागमन में वृद्धि के चलते अतिरिक्त यातायात कर्मियों की तैनाती करनी पड़ी।गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

कश्मीर घाटी में गुरुवार को स्थिति सामान्य होने के कुछ संकेत दिखे। श्रीनगर की सड़कों पर सुबह भीषण जाम की स्थिति रही और कुछ दुकानें भी खुलीं।

अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के सरकार के निर्णय के बाद दो महीने से बंद स्कूलों को खोलने के प्रयास हालांकि अभी सफल नहीं हुए हैं क्योंकि बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहनों का आवागमन बढ़ने के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति रही।

उन्होंने कहा कि शहर में निजी वाहनों, ऑटो रिक्शा और एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली कैब के आवागमन में वृद्धि के चलते अतिरिक्त यातायात कर्मियों की तैनाती करनी पड़ी। गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि कुछ दुकानें पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक खुली रहीं।

कश्मीर के मंडलायुक्त बसीर खान ने सोमवार को उपायुक्तों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि घाटी के सभी सरकारी और निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुवार तक और महाविद्यालय नौ अक्टूबर तक या इससे पहले खुल जाएं।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में परिस्थितियां सामान्य करने के पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकतर अभिभावक सुरक्षा कारणों से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे। अधिकारियों ने कहा कि घाटी में कहीं प्रतिबंध नहीं हैं, लेकिन आतंक प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। 

Web Title: Article 370: There were some signs of normalcy in Kashmir, severe jam on the streets of Srinagar, some shops were also opened.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे