अनुच्छेद 370ः कश्मीर में धारा 144 लागू, फारुक, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अब भी नजरबंद, 54वें दिन जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: September 27, 2019 14:02 IST2019-09-27T14:02:47+5:302019-09-27T14:02:47+5:30

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में लगातार 54वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान बाजार बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Article 370: Section 144 implemented in Kashmir, Farooq, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti still under house arrest, affected life on 54th day | अनुच्छेद 370ः कश्मीर में धारा 144 लागू, फारुक, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अब भी नजरबंद, 54वें दिन जनजीवन प्रभावित

प्रशासन ने लाल चौक सिटी सेंटर बंद कर दिया है। यह क्षेत्र कारोबारी हब है।

Highlightsश्रीनगर के नौहट्टा, रैनावाड़ी, सफाकदल, खान्यार, महाराज गंज और हजरतबल पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल, अनंतनाग, अवंतिपोरा, सोपोर और हंदवाड़ा क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

कश्मीर में जुम्मे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर घाटी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को ताजा प्रतिबंध लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में लगातार 54वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान बाजार बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर के नौहट्टा, रैनावाड़ी, सफाकदल, खान्यार, महाराज गंज और हजरतबल पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल, अनंतनाग, अवंतिपोरा, सोपोर और हंदवाड़ा क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

प्रशासन ने लाल चौक सिटी सेंटर बंद कर दिया है। यह क्षेत्र कारोबारी हब है। यहां पर अवरोधक कांटेदार तारें सभी प्रवेश और बाहर निकलने वाले मार्गो पर लगा दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जुम्मे की नमाज को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने और दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के बाद से यहां प्रतिबंध लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग प्रदर्शन भड़काने के वास्ते जुम्मे की नमाज के लिए एकत्र होने वाली भीड़ का फायदा उठा सकते हैं।

इसके मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन प्रतिबंध लगाए गए हैं। नौहट्टा में जामिया मस्जिद या हजरतबल में दरगाह शरीफ समेत घाटी में किसी भी बड़ी मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मुख्य बाजार और कारोबारी प्रतिष्ठान 54वें दिन भी बंद रहे। सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद हैं और बृहस्पतिवार को निजी कार भी कम संख्या में दिखीं। उन्होंने बताया कि कश्मीर में लैंडलाइन काम कर रहे हैं लेकिन फोन सेवा और इंटरनेट सेवा बंद है। राज्य में कई नेताओं समेत पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों-फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अब भी हिरासत में या नजरबंद हैं। 

Web Title: Article 370: Section 144 implemented in Kashmir, Farooq, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti still under house arrest, affected life on 54th day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे