अनुच्छेद 370ः लोगों ने कहा- ‘एक झंडा, एक राष्ट्र, एक देश, एक संविधान!!’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2019 19:15 IST2019-08-05T19:15:59+5:302019-08-05T19:15:59+5:30

कुछ लोगों ने ‘भारत एक है’ का हैशटैग चलाया जबकि अन्य ने ‘स्टैंड विद कश्मीर’ का हैशटैग चलाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को रद्द करने संबंधी संकल्प पेश करने के बाद ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हुई।

Article 370: People said- 'One flag, one nation, one country, one constitution !!' | अनुच्छेद 370ः लोगों ने कहा- ‘एक झंडा, एक राष्ट्र, एक देश, एक संविधान!!’

ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम ट्रेंड करने लगे।

Highlightsलोगों ने इसे ‘ऐतिहासिक’ कदम और ‘सच्ची कामयाबी’ बताया जो देश की एकता को और मजबूत करेगी।एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘ जम्मू कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग बन गया है। हर तरफ खुशी है।’’

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोगों ने अपने विचार रखे। कई लोगों ने अनुच्छेद हटाने का समर्थन किया तो अन्य ने सरकार के कदम की आलोचना की।

कुछ लोगों ने ‘भारत एक है’ का हैशटैग चलाया जबकि अन्य ने ‘स्टैंड विद कश्मीर’ का हैशटैग चलाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को रद्द करने संबंधी संकल्प पेश करने के बाद ट्विटर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हुई।

लोगों ने इसे ‘ऐतिहासिक’ कदम और ‘सच्ची कामयाबी’ बताया जो देश की एकता को और मजबूत करेगी। ट्विटर पर एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘एक झंडा, एक राष्ट्र, एक देश, एक संविधान!!’’ और ‘कश्मीर हमारा है’ का हैश टैग दिया।

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘ जम्मू कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग बन गया है। हर तरफ खुशी है।’’ उन्होंने भी ‘कश्मीर हमारा है’ का हैशटैग दिया। कई लोगों ने तिरंगे के साथ खुद की फोटो साझा की जबकि अन्य ने भारत के नक्शे की तस्वीर के साथ ‘अखंड भारत’ का हैशटैग दिया।

ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम ट्रेंड करने लगे। कुछ ने उन्हें 2024 के आम चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई दे दी। असम में भाजपा की सरकार में वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ सरदार पटेल ने भारत को जोड़ने की शुरुआत की थी जो उनके राज्य गुजरात से आने वाले दो लोगों--नरेंद्र मोदी और अमित शाह-- ने पूरी कर दी।’’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना राजग सरकार की अहम उपलब्धि है। उन्होंने ‘भारत एक है’ का हैशटैग दिया है। सौरभ सिंह नाम के व्यक्ति ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘‘ भाजपा को 2024 का आम चुनाव जीतने पर बधाई। प्रिय राहुल गांधी 2029 के चुनाव की तैयारी करें क्योंकि 2024 का आम चुनाव जीतने की संभावना पर भी आपके सांसद गुलाम नबी आज़ाद ने पानी फेर दिया है।’’

उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का हैशटैग दिया। प्रवीण कुमार नाम के शख्स ने लिखा, ‘‘ अगर आप मानते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो कश्मीर के लोग हमारे भाई और बहन हैं! उनके लिए रूख अख्तियार करें। भारत के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी दुस्साहस/क्रूरता का विरोध करें।’’ उन्होंने ‘स्टैंड विद कश्मीर’ का हैशटैग दिया। 

Web Title: Article 370: People said- 'One flag, one nation, one country, one constitution !!'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे