अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटने के बाद कश्मीर पर मोदी सरकार की पहली बैठक में बड़े पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. बुधवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर के हालात का जायजा लेकर फैसले करने करने वाले हैं.
इसमें कश्मीर के लिए बड़े पैकेज के अलावा और भी फैसले लिए जा सकते हैं. सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति की बैठक भी कल ही होनी है. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट राज्य में हालात सामान्य करने की दिशा में भी कुछ अहम फैसला ले सकती है.
15 हजार करोड़ के पैकेज के एलान के अलावा राज्य में राजनीतिक प्रक्रि या शुरू करने की दिशा में ठोस फैसला अजेंडा में हो सकता है. राज्य में पहले ही केंद्र सरकार ने 12 से 14 अक्तूबर के बीच श्रीनगर इनवेस्टर समिट करने का एलान किया है जिसमें 75 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आने का दावा किया जा रहा है. सरकार वहां अब तक के हालात पर संतुष्ट है और इसे ध्यान में रख कर ही फैसला किया जाएगा.