पीएम और सीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 13, 2020 22:18 IST2020-12-13T22:18:26+5:302020-12-13T22:18:26+5:30

पीएम और सीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
बाराबंकी (उप्र) 13 दिसंबर बाराबंकी जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि थाना जैदपुर पुलिस टीम को आज गश्त के दौरान सूचना मिली कि जैदपुर क्षेत्र के इस्माइल नगर निवासी गुड्डू बर्तन वाले उर्फ सगीर अहमद द्वारा अपने फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गयी है जिससे समाज के विभिन्न वर्गों व संप्रदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जैदपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और जेल भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।