करीब 390 परिवारों ने कोविड योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया : गौतम

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:47 IST2021-07-11T19:47:40+5:302021-07-11T19:47:40+5:30

Around 390 families applied for financial assistance under the Kovid scheme: Gautam | करीब 390 परिवारों ने कोविड योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया : गौतम

करीब 390 परिवारों ने कोविड योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया : गौतम

नयी दिल्ली, 11 जुलाई कोविड-19 के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार की योजना के तहत करीब 390 लोगों ने आवेदन किया है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को यह जानकारी दी।

इनमें से 220 आवेदन 2,500 रुपये प्रति माह पेंशन और 170 आवेदन 50,000 रुपये एकमुश्त अनुग्रह राशि के लिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गौतम ने छह जुलाई को 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' शुरू की थी।

इस योजना के तहत, कोविड​​​​-19 के कारण अपने किसी सदस्य को खो देने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। अगर मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था तो परिवार को 2,500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त दिए जाएंगे।

एक बयान के अनुसार गौतम ने कहा, " नौ जुलाई तक समाज कल्याण विभाग को इस योजना के तहत 390 आवेदन मिले हैं। 220 लाभार्थियों ने 2,500 रुपये प्रति माह पेंशन के लिए आवेदन किया है जबकि 170 ने 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि के लिए आवेदन किया है।"

इसमें कहा गया है कि योजना हाल ही में शुरू की गई है, इसलिए लाभार्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने में समय लग सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लायी जाएगी।

गौतम ने कहा कि विभाग के प्रतिनिधि घर-घर जाकर लाभार्थियों को आवेदन पत्र भरने में मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Around 390 families applied for financial assistance under the Kovid scheme: Gautam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे