ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत अब तक 2.22 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया गया: प्रसाद

By भाषा | Published: June 27, 2019 04:35 PM2019-06-27T16:35:35+5:302019-06-27T16:35:35+5:30

प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि 24 जून 2019 तक इस अभियान के तहत 2.30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नामांकित किया जा चुका है और इनमें से 2.22 करोड़ प्रशिक्षित लोगों में 1.34 करोड़ लोगों का तीसरी पार्टी से प्रमाणन किया जा चुका है

Around 2.22 cr villagers given Digital Education under PMGDISHA: Ravi Shankar Prasad | ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत अब तक 2.22 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया गया: प्रसाद

2.22 करोड़ प्रशिक्षित लोगों में 1.34 करोड़ लोगों का तीसरी पार्टी से प्रमाणन किया जा चुका है।

Highlightsहम देश में एक लाख डिजिटल गांव बनाने जा रहे हैं। जहां पर गांवों में वाई फाई सहित अन्य डिजिटल एवं संचार सुविधायें दी जायेंगी। संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत देश में अब तक 2.22 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। केन्द्र सरकार इस अभियान को आगे बढ़ाते हुये देश में एक लाख डिजिटल गांव बना रही है।

केन्द्रीय केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि 24 जून 2019 तक इस अभियान के तहत 2.30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नामांकित किया जा चुका है और इनमें से 2.22 करोड़ प्रशिक्षित लोगों में 1.34 करोड़ लोगों का तीसरी पार्टी से प्रमाणन किया जा चुका है।

डिजिटल साक्षरता अभियान में गड़बड़ियों की शिकायतों से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में प्रसाद ने बताया कि मंत्रालय इस तरह की शिकायतें मिलने पर इनकी सख्ती से जांच कर कठोर कार्रवाई करेगा। प्रसाद ने बताया कि संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देश में एक लाख डिजिटल गांव बनाने जा रहे हैं। जहां पर गांवों में वाई फाई सहित अन्य डिजिटल एवं संचार सुविधायें दी जायेंगी। 

Web Title: Around 2.22 cr villagers given Digital Education under PMGDISHA: Ravi Shankar Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे