अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी : भाजपा सांसद ने प्रेस परिषद से जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:38 IST2020-11-04T22:38:23+5:302020-11-04T22:38:23+5:30

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी : भाजपा सांसद ने प्रेस परिषद से जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया
नयी दिल्ली, चार नवंबर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को ‘‘राज्य की सत्ता का नंगा नाच’’ बताते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद से अनुरोध किया कि वह आपात बैठक बुलाकर महाराष्ट्र सरकार के ‘‘कठोर रूख’’ की जांच के लिए एक पैनल का गठन करे।
भाजपा नेता राकेश सिन्हा प्रेस परिषद के सदस्य भी हैं। उन्होंने परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) सी. के. प्रसाद से अनुरोध किया कि गोस्वामी से मिलने के लिए तुरंत एक टीम भेजी जाये।
पुलिस ने बताया कि 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गोस्वामी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के हितों की रक्षा करना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है।