Arnab Goswami attack case: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा खुलेआम धमकी देने के बाद अर्नब पर हुआ हमला
By गुणातीत ओझा | Updated: April 23, 2020 13:15 IST2020-04-23T13:15:52+5:302020-04-23T13:15:52+5:30
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी पर आज गुरुवार की सुबह हमला का मामले पर सियासत छिड़ गई है। वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले के बाद भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी को खुलेआम धमकी देने के बाद उन पर हुआ हमला चौंकानेवाला है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा खुलेआम धमकी देने के बाद अर्नब पर हुआ हमला
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी पर आज गुरुवार की सुबह हमला का मामले पर सियासत छिड़ गई है। वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले के बाद भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी को खुलेआम धमकी देने के बाद उन पर हुआ हमला चौंकानेवाला है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने दिखाया है कि यह वह पार्टी है जो आपातकाल लेकर आई और उसने अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने की अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखा है।" मामले में अर्नब की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ मुंबई के NM जोशी मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी धारा 341 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमले में अर्नब और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
Shocking to see Arnab Goswami attacked after Congress CMs publicly threatened him. Sad to see such public hounding of a journalist for his freedom of speech. Congress shows it is the party that brought Emergency and continues it’s rich tradition of trampling free speech.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 23, 2020
बता दें कि अर्नब और उनकी पत्नी पर हमला उस वक्त हुआ, जब दोनों अपने मुंबई में वरली स्थित रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो से घर लौट रहे थे। अर्नब की कार का पीछा करते हुए बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने हमला किया। अर्नब गोस्वामी अपने घर से मजह 500 मीटर की दूरी पर थे तब हमलावरों ने कार पर स्याही फेंकी और कार के शीशे तोड़ने की कोशिश की। हमले के दौरान अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी बगल की सीट पर बैठी थीं। अर्नब गोस्वामी ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस के यूथ वर्कर्स हमले का आरोप लगाया है। अर्नब गोस्वामी ने वीडियो में दावा किया दोनों हमलावरों को कांग्रेस हाईकमान ने भेजा था। हाल ही में अर्नब गोस्वामी ने लाइव टीवी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुखर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, ''मैं मुंबई में अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए हिंसक हमले की निंदा करता हूं। यह किसी के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। महाराष्ट्र सरकार को इस पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है। अपराधियों को बेखौफ नहीं जाने दिया जाना चाहिए!'' एक अन्य ट्वीट में संबित पात्रा ने कई सवाल किए हैं, क्या कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है? क्या कांग्रेस के यही मूल्य हैं? क्या कांग्रेस ने पत्रकार और उनकी पत्नी पर हमला करवाया?
वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति गांधी ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, ''इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। कांग्रेस पार्टी असहमतिपूर्ण आवाज़ों के प्रति अपनी असहिष्णुता के लिए जानी जाती है और उन असंतुष्ट आवाजों को चुप कराने के लिए भी बेहतर जानी जाती है। भगवान का शुक्र है अर्नब गोस्वामी सुरक्षित हैं!''