सेना पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन करने पर अधिकतम संयम बरतेगी

By भाषा | Updated: February 27, 2021 21:21 IST2021-02-27T21:21:45+5:302021-02-27T21:21:45+5:30

Army will exercise maximum restraint on violating ceasefire of Pakistan | सेना पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन करने पर अधिकतम संयम बरतेगी

सेना पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन करने पर अधिकतम संयम बरतेगी

कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर), 27 फरवरी जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता होने के कुछ दिन बाद सेना ने शनिवार को कहा कि वह दूसरी तरफ से संघर्ष विराम के उल्लंघन की स्थिति में अधिकतम संयम बरतेगी।

दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बनी सहमति का स्वागत करते हुए एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय अहम है क्योंकि इससे नियंत्रण रेखा पर रह रहे लोगों को राहत मिलेगी।

28 वीं इंफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग मेजर जनरल वी एम बी कृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक संभव होगा, हम बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे और हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान पक्ष भी इस समझौते का मान रखेगा। ’’

उनसे पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में सेना को मिले निर्देश के बारे में पूछा गया था।

28 वीं इंफैंट्री डिवीजन के अंतर्गत नियंत्रण रेखा पर तंगधार, केरन, माछिल (कुपवाड़ा जिले में), गुरेज (बांदीपुरा में) सेक्टर आते हैं।

मेजर जनरल कृष्णन ने कहा, ‘‘ हम भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि इससे नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में शांति, सुरक्षा एवं विकास के युग का सूत्रपात होगा। ’’

उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ भी रोकेगा।

उन्होंने कहा कि संघर्षविराम की पुनरुक्ति एक अहम निर्णय है क्योंकि यह नियंत्रण रेखा से सटे 300 गांवों के लोगों के लिए बहुत राहत लाएगा।

मेजर जनरल कृष्णन ने कहा, ‘‘ इससे लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी सही से जी पायेंगे.... अपने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा होना हमारे लिए अहम है ताकि विकास हो सके। ’’

उन्होंने कहा कि यदि नियंत्रण रेखा पर शांति होगी तो दोनों पड़ोसी देशों के बीच परस्पर विश्वास कायम होगा और संघर्ष विराम उस दिशा में एक कदम है।

उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन) हमें काफी लंबा सफर तय करना है। मैं आशा करता हूं कि अगले कुछ सालों में आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा। हमें ये सारे कदम उठाने पड़ेंगे ताकि जम्मू कश्मीर में कई चीजें हो।’’

हालांकि, उनका कहना था कि सेना को नियंत्रण रेखा के पास आतंकी लॉन्च पैडों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचनाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह चौकस हैं और किसी भी घुसपैठ के प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army will exercise maximum restraint on violating ceasefire of Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे