सेना जम्मू कश्मीर में शांति कायम रखने का प्रयास कर रही : उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर

By भाषा | Published: June 3, 2021 06:51 PM2021-06-03T18:51:43+5:302021-06-03T18:51:43+5:30

Army trying to maintain peace in J&K: Army Commander of Northern Command | सेना जम्मू कश्मीर में शांति कायम रखने का प्रयास कर रही : उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर

सेना जम्मू कश्मीर में शांति कायम रखने का प्रयास कर रही : उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर

(अनिल भट)

उधमपुर, तीन जून सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा है कि सेना जम्मू कश्मीर में शांति कायम रखने और नागरिक प्रशासन को सहयोग के लिए दो रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन दशकों तक चली हिंसा के बाद अब लोग शांति महसूस कर रहे हैं।

सैन्य कमांडर ने कहा कि जनहितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देकर हिंसा के रास्ते और बंदूक संस्कृति से युवाओं को हटाने में सेना को सफलता मिल रही है।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा, ‘‘यह हकीकत साफ दिख रही है कि तीन दशकों तक हिंसा के बाद लोग शांति महसूस कर रहे हैं।’’

सैन्य कमांडर ने कश्मीर में शांति लाने और हालात सामान्य बनाने के लिए अपनी रणनीति के बारे में बताया।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सेना दो स्तर पर कोशिश कर रही है। एक तो शांति को बनाए रखना है। वहीं शांति को लेकर नागरिक प्रशासन का सहयोग भी किया जा रहा है और उसके नतीजे भी दिख रहे हैं।’’

क्या सेना युवाओं को हिंसा के कुचक्र से निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, यह पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा, ‘‘हमने अपनी सद्भावना पहल को फिर से तैयार किया है। इसके तहत जिन क्षेत्रों में अवसर पैदा हो रहे हैं उसके लिए युवाओं को शिक्षित करने, कुशल बनाने के प्रयास चल रहे हैं।’’

सैन्य कमांडर ने कहा कि सेना रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए गैर सरकारी संगठनों और कॉरपोरेट क्षेत्र के साथ भी तालमेल कर रही है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों और उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सद्भावना के जरिए सेना का ध्यान युवाओं पर है। शिक्षा के क्षेत्र में सेना 43 सद्भावना स्कूल, सुपर 30 (मेडिकल) और सुपर 50 (इंजीनियरिंग) समूह संचालित कर रही, 1500 से ज्यादा छात्रों को वजीफे दिए गए और जम्मू कश्मीर के बाहर के विश्वविद्यालयों और आईआईएम इंदौर में उच्च शिक्षा में मदद के प्रयास भी किए जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में करीब 200 आतंकवादी हैं। सैन्य कमांडर ने कहा, ‘‘छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात सामान्य हैं। कुछ मामलों में आतंकियों ने अपनी हताशा में नागरिकों के कमजोर समूहों को निशाना बनाया है।’’

उन्होंने कहा कि अभियान चलाने में भी सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त तालमेल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army trying to maintain peace in J&K: Army Commander of Northern Command

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे