जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के स्निफर डॉग Axel ने गंवाई जान, लगी तीन गोलियां

By विनीत कुमार | Published: July 31, 2022 09:13 AM2022-07-31T09:13:24+5:302022-07-31T09:17:22+5:30

बारामूला में वानीगाम गांव में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो स्निफर डॉग पर कैमरा लगाकर उन्हें टारगेट हाउस में भेजा गया था ताकि वे आतंकियों की लोकेशन दिखा सकें। इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी।

Army Sniffer Dog Killed during encounter with terrorists in Jammu Kashmir Baramulla district | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के स्निफर डॉग Axel ने गंवाई जान, लगी तीन गोलियां

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के स्निफर डॉग Axel ने गंवाई जान (फोटो- ट्विटर)

Highlightsसेना के दो स्निफर डॉग को बॉडीकैम पहनाकर टारगेट हाउस के अंदर भेजा गया था।इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और एक स्निफर डॉग एक्सेल को गोली लग गई।एक्सेल को आतंकियों की ओर से चलाई गई तीन गोलियां लगी और उसकी मौत तत्काल घटनास्थल पर हो गई।

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान स्निफर डॉग एक्सेल (Axel) भी गोली का शिकार हो गया। पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गई। इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया और भारतीय सुरक्षाबल से जुड़े तीन जवान भी घायल हो गए।

दरअसल, सेना के दो स्निफर डॉग पर कैमरा लगाकर भेजा गया था ताकि आतंकियों के छिपे होने की असल जगह का पता लगाया जा सके। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और एक्सेल को गोली लग गई।

पुलिस और सेना द्वारा वानीगाम गांव में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कम से कम तीन आतंकी छुपे हैं, जिसमें एक पाकिस्तानी है।

एक्सेल को लगी तीन गोलियां

आतंकियों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए सेना के दो कुत्तों- बजाज और एक्सेल- को बॉडीकैम पहनाकर टारगेट हाउस के अंदर भेजा गया था। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच इस मुठभेड़ के दौरान एलेक्स को आतंकवादियों की ओर से चलाई गई तीन गोलियां लगी। अधिकारियों के अनुसार एक्सेल की मौत तत्काल घटनास्थल पर ही हो गई।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में ही रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिन्नेर क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई। कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मारे गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में की गई, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। वह मई 2022 से सक्रिय था और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। उसके पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।’’

Web Title: Army Sniffer Dog Killed during encounter with terrorists in Jammu Kashmir Baramulla district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे