सेना गर्मियों की चुनौती के लिए तैयार, सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करेंगे: वरिष्ठ अधिकारी

By भाषा | Updated: February 23, 2021 21:03 IST2021-02-23T21:03:32+5:302021-02-23T21:03:32+5:30

Army ready for summer challenge, will ensure safe Amarnath Yatra: senior officials | सेना गर्मियों की चुनौती के लिए तैयार, सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करेंगे: वरिष्ठ अधिकारी

सेना गर्मियों की चुनौती के लिए तैयार, सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करेंगे: वरिष्ठ अधिकारी

खानबल (जम्मू कश्मीर), 23 फरवरी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सेना आईईडी विस्फोटकों के खतरे जैसी चुनौतियों और वार्षिक अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति स्थिर है और यह 2019 के मुकाबले महत्वपूर्ण सुधार है।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वालों की संख्या में भी काफी कमी आयी है।

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट सहित घाटी में पर्यटकों की भारी आमद सुधार की गवाही देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह आतंकवाद-मुक्त है, लेकिन इसमें बहुत सुधार हुआ है और हमारे प्रयासों और (आतंकवाद विरोधी) अभियानों के लिए 'लोगों का समर्थन बढ़ रहा है।’’

अधिकारी ने कहा कि आने वाले गर्मी के महीने सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती हैं, खासकर पर्यटकों की अधिक संख्या और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। हम मार्ग (यात्रा के) पर बलों की तैनाती का ध्यान रखेंगे और साथ ही जहां भी जरूरत होगी वहां अतिरिक्त बल लगाएंगे। हम एक सुरक्षित यात्रा के संचालन में सक्षम होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आगे अच्छे दिन देख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army ready for summer challenge, will ensure safe Amarnath Yatra: senior officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे