सेना के अधिकारी ने लेह से मनाली की दूरी 34 घंटे 54 मिनट में तय कर रिकॉर्ड बनाया

By भाषा | Updated: September 26, 2021 19:36 IST2021-09-26T19:36:56+5:302021-09-26T19:36:56+5:30

Army officer made a record by covering the distance from Leh to Manali in 34 hours 54 minutes | सेना के अधिकारी ने लेह से मनाली की दूरी 34 घंटे 54 मिनट में तय कर रिकॉर्ड बनाया

सेना के अधिकारी ने लेह से मनाली की दूरी 34 घंटे 54 मिनट में तय कर रिकॉर्ड बनाया

जम्मू, 26 सितंबर भारतीय सेना के एक अधिकारी ने लेह से मनाली की 472 किलोमीटर की दूरी 34 घंटे 54 मिनट में तय करके 'सबसे तेज एकल साइकिलिंग - (पुरुष)' में नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्ट्रेटजिक स्ट्राइकर्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम ने शनिवार सुबह चार बजे लद्दाख के लेह से साइकिल यात्रा शुरू की।

प्रवक्ता ने कहा, "लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीराम ने 26 सितंबर को (हिमाचल प्रदेश में) लेह से मनाली तक 'सबसे तेज़ सोलो साइकिलिंग - (पुरुष)' में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कुल दूरी 472 किलोमीटर, जबकि ऊंचाई लगभग 8000 मीटर थी।''

उन्होंने कहा कि अधिकारी ने कठिन मौसम स्थिति में पांच प्रमुख दर्रों को पार करते हुए 34 घंटे 54 मिनट में सफलतापूर्वक यात्रा पूरी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army officer made a record by covering the distance from Leh to Manali in 34 hours 54 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे