दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

By भाषा | Published: September 18, 2021 04:15 PM2021-09-18T16:15:15+5:302021-09-18T16:15:15+5:30

Army is fully prepared to deal with every challenge of the enemy: Lt Gen Das | दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

जम्मू, 18 सितंबर चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास ने शनिवार को कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से मिलने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जम्मू कश्मीर लाइन इन्फैन्ट्री (जेएकेएलआई) रेजीमेंट से जुड़े लेफ्टिनेंट जनरल दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहतर हो रही है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

दास यहां दनसाई में 40 सप्ताह के सफल प्रशिक्षण के बाद 126वें बैच के 460 नये भर्ती जवानों की पहली सत्यापन परेड से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना चुनौतियों से वाकिफ है और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम के बाद जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत के सवाल पर अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा प्रशिक्षण बहुत समकालीन है क्योंकि इसमें सभी प्रतिकूल परिस्थितियों और अनदेखी स्थितियों से निपटने के बारे में सिखाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army is fully prepared to deal with every challenge of the enemy: Lt Gen Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे