सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को सेना की खुफिया इकाई ने पकड़ा

By भाषा | Published: August 26, 2021 12:44 AM2021-08-26T00:44:22+5:302021-08-26T00:44:22+5:30

Army intelligence unit caught the accused of cheating in the name of getting a job in the army | सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को सेना की खुफिया इकाई ने पकड़ा

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को सेना की खुफिया इकाई ने पकड़ा

झारखंड के रामगढ़ स्थित सेना के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर की सूचना पर सेना की खुफिया इकाई ने बुधवार को सेना में भर्ती कराने के नाम पर कथित तौर पर ठगी करने के आरोपी को यहां के एक होटल से पकड़ा। आरोपी की पहचान पंजाब के तरनतारन के रहने वाले 43 वर्षीय गुलजिंदर सिंह के तौर पर की गई है। पूछताछ के बाद सेना की खुफिया इकाई ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। रामगढ़ के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) किशोर कुमार रजक ने गुलजिंदर सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि उसे सेना की खुफिया इकाई ने पकड़ कर शाम को पुलिस के हवाले किया था। सेना के अधिकारियों की शिकायत पर रामागढ़ थाने में उक्त युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहां स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चराग ने बताया कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित दलाली करने के आरोपी व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर यहां एक होटल से गिरफ्तार किया गया। वह पंजाब और हरियाणा के युवकों से सेना में नौकरी के नाम पर बड़ी राशि वसूलता था। गौरतलब है कि नवंबर 2020 में भी सेना ने रामगढ़ बाजार से एक सोनार समेत तीन कथित दलालों को नौकरी के नाम पर युवकों की ठगी करने के आरोप में पकड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army intelligence unit caught the accused of cheating in the name of getting a job in the army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे