सेना ने कोविड-19 के लिए जरूरी चिकित्सा सामान उधमपुर प्रशासन को सौंपा
By भाषा | Updated: May 23, 2021 14:54 IST2021-05-23T14:54:21+5:302021-05-23T14:54:21+5:30

सेना ने कोविड-19 के लिए जरूरी चिकित्सा सामान उधमपुर प्रशासन को सौंपा
जम्मू,23 मई भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने रविवार को कोविड-19 से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा सामान उधमपुर प्रशासन को सौंपा। रक्षा प्रवक्ता ने यहां पर यह जानकारी दी।
उधमपुर सेना स्टेशन के कमांडर ने उधमपुर की उपायुक्त इंदु कनवाल छिब को 500 पीपीई किट, 10 हजार मस्क, 200 ऑक्सीमीटर, 10 हजार जोड़े सर्जिकल दस्ताने और सेनिटाइजर सौंपा।
अधिकारी ने बताया कि पिछले साल शुरू हुई महामारी के बाद से सेना का उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिक प्रशासन को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज की पहल का उद्देश्य संक्रमित गरीबों और जरूरतमंदों के इलाज में स्थानीय प्रशासन को संसाधन मुहैया कराना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।