सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

By भाषा | Updated: September 4, 2021 00:43 IST2021-09-04T00:43:25+5:302021-09-04T00:43:25+5:30

Army foils infiltration bid in Poonch | सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश का पता भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात (बृहस्पतिवार) पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे नियंत्रण रेखा पर हमारी ओर के सैनिकों ने प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके विफल कर दिया।’’ आनंद ने बताया कि गोलीबारी के बीच आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र की तरफ भाग गए। मुठभेड़ स्थल पर गहन तलाश अभियान चलाया गया और आतंकवादियों द्वारा छोड़ी गईं कई चीजें बरामद की गईं। इनमें कपड़े, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और पाकिस्तानी निशान वाली दवाएं शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army foils infiltration bid in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे