सेना ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल के 100 गांवों के लिए सायकिल रैली रवाना की

By भाषा | Published: October 19, 2021 01:24 PM2021-10-19T13:24:17+5:302021-10-19T13:24:17+5:30

Army flags off cycle rally for 100 villages of J&K and Himachal | सेना ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल के 100 गांवों के लिए सायकिल रैली रवाना की

सेना ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल के 100 गांवों के लिए सायकिल रैली रवाना की

जम्मू,19 अक्टूबर सेना ने अपने पूर्व जवानों और ‘वीर नारियों’ से पुन:संपर्क स्थापित करने के लिए मंगलवार को सायकिल रैली को रवाना किया। सायकिल सवार जवान 13 दिन में 525 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के 100 सीमावर्ती गांवों में जाएंगे।

सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के टाइगर डिवीजन की इस पहल का मकसद युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना भी है। यह अभियान 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर विजय के 50वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल नीरज गोसाईं ने मंगलवार को सतवारी कैंटून्मेंट से सायकिल रैली को रवाना किया।

करगिल युद्ध में भाग ले चुके गढ़वाल रायफल्स के 12 जवान इस रैली का समापन हिमाचल प्रदेश के योल कंटोन्मेंट में करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army flags off cycle rally for 100 villages of J&K and Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे