आर्मी चीफ ने पाक को चेताया, कहा- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा लुकाछिपी का खेल,जरूरत पड़ी तो पार करेंगे LoC

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2019 08:45 AM2019-09-30T08:45:42+5:302019-09-30T08:47:42+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार (29 सितंबर) से पांच दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और मालदीव के बीच पहले से ही घनिष्ट रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और पुख्ता करना है।

Army chief warns Pakistan, game of hide and seek will not last long, will cross LoC if required, his says | आर्मी चीफ ने पाक को चेताया, कहा- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा लुकाछिपी का खेल,जरूरत पड़ी तो पार करेंगे LoC

आर्मी चीफ ने पाक को चेताया, कहा- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा लुकाछिपी का खेल,जरूरत पड़ी तो पार करेंगे LoC

सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद एलओसी पर अक्सर पाकिस्तानी सैनिक सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ और पाक सैनिकों द्वारा सीजफायर उल्लघंन को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक बार फिर पाक को चेतावनी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन तक तक लुकाछिपी का खेल नहीं चलेगा। 

आर्मी चीफ ने कहा कि अगर हमें एलओसी पार करना पड़ेगा तो हम जरूर करेंगे, वह चाहे हवाई रास्ते से करना पड़े या थल मार्ग से। इतनी ही नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को कंट्रोल करता है, जो उसके प्रॉक्सी की तरह काम करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपिन रावत नेकहा कि पाक को जम्मू-कश्मीर के माहौल का दुरुपयोग नहीं करने देगा, जिसे लेकर भारत का स्टैंड क्लियर है। साक्षात्कार में आर्मी चीफ ने बताया कि 5 अगस्त के बाद घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं। घाटी में आतंकी संगठनों में नेतृत्व का शून्य पैदा हो गया है। हमारे सैनिक सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों पर भी निशाना साध रहे हैं। हमारा मकसद घुसपैठ को रोककर कश्मीर की शांति सुनिश्चित करना है।

फिलहाल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार (29 सितंबर) को पांच दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और मालदीव के बीच पहले से ही घनिष्ट रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और पुख्ता करना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल अब्दुल्ला शामाल के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। 

Web Title: Army chief warns Pakistan, game of hide and seek will not last long, will cross LoC if required, his says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे