मुंबई, 14 सितंबर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को मुंबई में सेना और नौसेना के प्रतिष्ठानों के दो दिवसीय दौरे का समापन किया। रक्षा विभाग से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
सेना प्रमुख ने सोमवार को पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार के साथ बातचीत की। जनरल नरवणे ने युद्धपोत आईएनएस तेग का भी दौरा किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनरल नरवणे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।