"चीन के साथ एलएसी पर तनाव को बढ़ा सकता है अतिक्रमण", बोले थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

By भाषा | Updated: March 28, 2023 07:21 IST2023-03-28T07:11:55+5:302023-03-28T07:21:57+5:30

मामले में बोलते हुए थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि अतीत के समझौतों/प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके चीन द्वारा एलएसी पर अतिक्रमण किया जाना भारत के लिए चिंता का विषय है, लेकिन सेना की तैयरियां पूरे जोरों पर हैं।

Army Chief General Manoj Pandey said Encroachment on LAC with China can increase tension | "चीन के साथ एलएसी पर तनाव को बढ़ा सकता है अतिक्रमण", बोले थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsथलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारत और चीन के रिश्ते पर बोला है। उनके अनुसार, चीन के साथ एलएसी पर अतिक्रमण तनाव पैदा करने का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति के लिए सेना तैयार है।

मुंबई: थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अतिक्रमण, तनाव पैदा करने का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

चीन के कदम पर भारत है चिंतित लेकिन सेना है पूरे तरीके से तैयार

जनरल ने कहा कि चीन ने सैनिकों के अवागमन, उनकी तैनाती और सैन्य अभियान से जुड़ी अन्य तैयारियों में महत्वपूर्ण वृद्धि की है, साथ ही उन्होंने इसपर जोर दिया कि एशिया के दो सबसे बड़े देशों के द्विपक्षीय संबंधों से सीमा मुद्दे को बाहर नहीं किया जा सकता है। जनरल पांडे ने कहा कि अतीत के समझौतों/प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके चीन द्वारा एलएसी पर अतिक्रमण किया जाना भारत के लिए चिंता का विषय है, लेकिन सेना की तैयरियां पूरे जोरों पर हैं। 

अब भी तनाव का महत्वपूर्ण कारक बना हुआ  है अतिक्रमण- सेना प्रमुख

सेनाध्यक्ष की यह टिप्पणी मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में आयी है। जनरल पांडे ‘चीन का उत्थान और दुनिया पर उसका प्रभाव’ विषय पर सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय और नई दिल्ली के ‘सेंटर फॉर चाइना एनालिसिस एंड स्ट्रैटेचजी’ द्वारा आयोजित दूसरे ‘रणनीतिक डायलॉग’ में बोल रहे थे। 

जनरल पांडे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे ऑपरेशनल वातावरण के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलु विरासत में मिले सीमा विवाद हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग सोच और विचारों तथा दावों के कारण विवाद होते रहते हैं। अतिक्रमण अब भी तनाव का महत्वपूर्ण कारक बना हुआ है।’’ 
 

Web Title: Army Chief General Manoj Pandey said Encroachment on LAC with China can increase tension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे