थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने गुरुवार को महत्वपूर्ण उत्तरी कमान के तहत सियाचिन सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया। पद संभालने के बाद यह उनकी यहां की पहली यात्रा थी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख के साथ उत्तरी कमान और अन्य कोर के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। उन्होंने बताया कि सियाचिन ब्रिगेड के कमांडर ने सेक्टर में की जा रही तैयारियों से जनरल नरवणे को अवगत कराया।
सेना प्रमुख ने अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। उन्होंने खराब मौसम तथा दुर्गम भूभाग के बावजूद उनके हौसलों और मनोबल की सराहना की। जनरल नरवणे ने कहा कि पूरा देश सियाचिन में तैनात सैनिकों पर गौरवान्वित है जो देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा कर रहे हैं।
सियाचिन बेस कैंप में, जनरल नरवणे ने सियाचिन युद्ध स्मारक में उन सभी बहादुर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।