थल सेना प्रमुख ने महामारी जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 12:27 IST2021-12-20T12:27:29+5:302021-12-20T12:27:29+5:30

Army Chief calls for global cooperation to deal with any pandemic-like situation | थल सेना प्रमुख ने महामारी जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया

थल सेना प्रमुख ने महामारी जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया

पुणे, 20 दिसंबर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को कहा कि कोविड​​​​-19 के प्रकोप ने हर किसी को बहुत सीख दी है। इसके साथ ही उन्होंने महामारी जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक और क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

जनरल नरवणे 20 से 22 दिसंबर तक पुणे में आयोजित बहु-राष्ट्रीय, बहु-एजेंसी अभ्यास, पैनेक्स-21 के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इस अभ्यास का मकसद बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) देशों के लिए आपदा प्रबंधन पहलुओं में सहयोग को बढ़ावा देना तथा क्षमताओं को विकसित करना है।

जनरल नरवणे ने कहा कि दुनिया भर में कोविड​​​​-19 महामारी के प्रकोप ने सभी को एहतियाती नियंत्रण, काबू पाने की रणनीति और प्रोटोकॉल के संदर्भ में कई सबक सिखाए हैं। उन्होंने कहा, "हम सब ने हाल के दिनों में 2019 के अंत से पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के कारण आयी आपदा को देखा है और जो अब भी कई देशों में तबाही मचा रही है।’’

उन्होंने कहा, "भारत ने अप्रैल-मई 2021 में महामारी की दूसरी लहर के दौरान पहले ही इसके गंभीर प्रभाव देखे हैं, जिसके दौरान हमने कई कीमती जान गंवाई। वास्तव में, कोविड-19 महामारी ने चुनौतियों से निपटने और इस पर जल्द से जल्द काबू के लिए विश्व समुदाय को एकजुट किया है।"

थल सेना प्रमुख ने कहा कि नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए विभिन्न टीकों का विकास और टीकाकरण अभियान इस संबंध में एक बड़ा कदम है।

जनरल नरवणे ने कहा कि देश अच्छी तरह वाकिफ है कि कोई प्राकृतिक आपदा महामारी की स्थिति के कम होने का इंतजार नहीं करेगी। उन्हांेने कहा कि दोहरी आपदा एक वर्तमान वास्तविकता है जिसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए, ताकि अपने लोगों पर इसके प्रभाव को कम किया जा सके। इसलिए, इस पर क्षेत्रीय सहयोग प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का महत्व अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि बिम्सटेक सदस्य देशेां का एक ऐसा ही समूह है जो कई समानताएं साझा करते हैं और कई वर्षों से सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक क्षेत्रीय संगठन के सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief calls for global cooperation to deal with any pandemic-like situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे