सेना, बीएसएफ ने सीमाओं पर पाकिस्तानी जवानों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:34 IST2021-08-15T16:34:19+5:302021-08-15T16:34:19+5:30

Army, BSF exchange sweets with Pakistani soldiers along the borders | सेना, बीएसएफ ने सीमाओं पर पाकिस्तानी जवानों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

सेना, बीएसएफ ने सीमाओं पर पाकिस्तानी जवानों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

जम्मू, 15 अगस्त भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर विभिन्न अग्रिम चौकियों और सीमा चौकियों पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मेंढर में ततापानी और रावलकोट ‘क्रॉसिंग प्वाइंट’ पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण माहौल में एक-दूसरे को बधाई दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ऑक्टेरियो, चिनाज और चंबलियाल सीमा चौकियों पर पाकिस्तान रेंजरों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army, BSF exchange sweets with Pakistani soldiers along the borders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे