पाक से लगी अटारी सीमा पर हथियार, गोला-बारूद जब्त

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:46 IST2021-04-04T21:46:13+5:302021-04-04T21:46:13+5:30

Arms and ammunition confiscated at Attari border along Pak | पाक से लगी अटारी सीमा पर हथियार, गोला-बारूद जब्त

पाक से लगी अटारी सीमा पर हथियार, गोला-बारूद जब्त

अमृतसर (पंजाब), चार अप्रैल पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में रविवार को अटारी सीमा के पास राइफलें तथा कारतूस जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन हथियारों को सिख कट्टरपंथियों से जुड़े पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा भरतीय भू-भाग में लाया गया था।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये संयुक्त अभियान में पाक सीमा से महज 10 मीटर पहले यह बरामदगी की गई।

बरामद किये गये हथियारों में मैग्जीन के साथ एक एफएएल 222 राइफल, सात कारतूसों के साथ एक 303 बोर की बंदूक के अलावा एक मैग्जीन के साथ चीन निर्मित 30 बोर की एक पिस्तौल भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बारे में खुफिया सूचना मिली थी कि तीन-चार अप्रैल की रात सीमावर्ती धनोवा गांव के पास पुलमोरन सीमा चौकी इलाके में भारतीय भू-भाग में हथियारों का जखीरा भिजवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर जीरो लाइन से करीब 10 मीटर पहले ये हथियार जब्त किये गये, जिन्हें पाकिस्तान से तस्करी कर लाया गया था।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के मुताबिक हथियारों की खेप बिलाल नाम का एक पाकिस्तानी नागरिक ले कर आया था। उन्होंने बताया कि वह भारत विरोधी गतिविधियों में सिख कट्टरपंथियों से करीबी तौर पर जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arms and ammunition confiscated at Attari border along Pak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे