हथियारबंद बदमाशों ने बेकरी की दुकान पर गोलीबारी की, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:30 IST2021-09-13T18:30:14+5:302021-09-13T18:30:14+5:30

हथियारबंद बदमाशों ने बेकरी की दुकान पर गोलीबारी की, कोई हताहत नहीं
जयपुर, 13 सितंबर राजस्थान के अलवर जिले के भिवाडी क्षेत्र में सोमवार को पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक बेकरी की दुकान पर गोलीबारी की जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्ट्या लगता है कि आरोपियों ने दुकानदार को धमकाने के लिये गोलीबारी की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है।’’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने लगभग 30 गोलियां चलाईं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।