नोएडा में दो युवकों से हथियारबंद लोगों ने की मारपीट
By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:01 IST2021-05-20T14:01:36+5:302021-05-20T14:01:36+5:30

नोएडा में दो युवकों से हथियारबंद लोगों ने की मारपीट
नोएडा, 20 मई नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास छह-सात हथियारबंद लोगों ने दो युवकों का रास्ता रोककर उन पर लाठी डंडों तथा राइफल के बट से हमला कर दिया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले लोकेश यादव ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भतीजा राहुल यादव तथा उसका दोस्त संजीव यादव अपनी कार में सवार होकर मंगलवार शाम छह बजे के करीब सोरखा गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी एक फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए लोगों ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि उन लोगों ने राहुल व संजीव के ऊपर लाठी-डंडे तथा राइफल के बट से हमला किया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने अशोक यादव, राहुल, यशपाल, विकास उर्फ गोला तथा कपिल सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।