हथियाबंद लोगों ने स्थानीय कांग्रेस नेता पर लाठियों से हमला किया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:39 IST2021-10-08T18:39:14+5:302021-10-08T18:39:14+5:30

Armed men attacked local Congress leader with sticks | हथियाबंद लोगों ने स्थानीय कांग्रेस नेता पर लाठियों से हमला किया

हथियाबंद लोगों ने स्थानीय कांग्रेस नेता पर लाठियों से हमला किया

बीकानेर (राजस्थान), आठ अक्टूबर बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियारबंद करीब छह लोगों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता पर लाठियों से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना नोखा थाना क्षेत्र की है जहां मेघसिंह भाटी करणी माता मंदिर के दर्शन कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ लौट रहे थे। वाहन में मौजूद आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते सिंह पर हमला किया और उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर मेघसिंह की पत्नी मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पति को बचाने की अपील करती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता मेघसिंह भाटी के पैरों में कई फ्रैक्चर आए हैं।

नोखा के थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड ने बताया कि आरोपियों में से तीन की पहचान पृथ्वीराज, बृजलाल और हरी सिंह के रूप में की गई है और अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किये जा रहे हैं।

वहीं, स्थानीय कांग्रेस नेताओं और नोखा से भाजपा विधायक ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Armed men attacked local Congress leader with sticks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे