ए आर रहमान काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित

By भाषा | Updated: November 29, 2021 13:18 IST2021-11-29T13:18:47+5:302021-11-29T13:18:47+5:30

AR Rahman honored at Cairo International Film Festival | ए आर रहमान काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित

ए आर रहमान काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित

मुंबई, 29 नवंबर संगीतकार ए आर रहमान ने सोमवार को बताया कि संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 43वें काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

संगीतकार विश्व विख्यात भारतीय कलाकार हैं और तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और हॉलीवुड में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं। रहमान (54) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने इसके साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट की जिनमें से एक तस्वीर में वह समारोह में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर प्रशस्ति पत्र की है।

रहमान को छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ऑस्कर अवॉर्ड, दो ग्रैमी अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और एक बाफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 2010 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AR Rahman honored at Cairo International Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे