लाइव न्यूज़ :

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की अनुमति देने की केंद्र से अपील : जैन

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 मार्च दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने 18 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीका लगवाने की अनुमति दिए जाने की केंद्र सरकार से अपील की है, क्योंकि ऐसा करने से पूरी दुनिया में मिसाल कायम होगी।

जैन ने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस बार-बार होने वाला संक्रमण है और लोगों को इसके साथ ही जीना सीखना होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार ने इस कदम को आगे बढ़ाकर 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की मांग की है। कोरोना वायरस को मात देने की दिशा में यह कदम देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण होगा।’’

केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के पात्र होंगे ।

गौरतलब है कि पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग टीका लगवाने के पात्र थे। अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकेंगे ।

देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी और सबसे पहले डाक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया । इसके बाद कोविड के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीकाकरण अभियान के तहत लाया गया ।

एक मार्च को अगले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाया गया था।

जैन ने दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ दिन पहले तक दिल्ली में संक्रमण के करीब 200 नए मामले रोजाना सामने आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 800-900 हो गई है।

उन्होंने इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल के ‘कोरोना योद्धाओं’ को सम्मानित किया।

जैन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस बार-बार होने वाला संक्रमण है। जैसे ही हमें लगता है कि हालात सुधर रहे हैं, तभी मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने लगती है। हमें सावधान रहने की आवश्यकता है और साथ ही हमें इसके साथ जीना सीख लेने की जरूरत है।’’

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 888 नए मामले सामने आए। वहीं, सात और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जो कि चार फरवरी से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को 823, शनिवार को 813, शुक्रवार को 716, बृहस्पतिवार को 607, बुधवार को 536 और मंगलवार को 425 मामले सामने आए थे।

जैन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ब्रितानी राज फिर से लागू किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रितानी राज में संसद थी और चुनाव होते थे। सांसद चुने जाते थे, लेकिन निर्णय लेने का अधिकार उनके पास नहीं था। वायसराय सब फैसले करता था। आज यही व्यवस्था फिर से लाई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकैसे हर सीरीज में एक-दूसरे को मजबूत कर रहे रोहित और कोहली?, 2027 विश्व कप पर नजर?, 2025 में रन बनाने में पहले और दूसरे स्थान पर ROKO

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार