आंध्र प्रदेश, 10 अप्रैल: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के 12वीं के यानी सेकेंड ईयर के रिजल्ट इस महीने 12 तारीख यानी अगले बृहस्पतिवार को जारी होने जा रहे हैं। इसके लिए आंध्र प्रदेश बोर्ड की साल 2018 की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च के बीच कराई गई थीं।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि बोर्ड सेकेंड ईयर की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर चुका है। अब आगामी गुरुवार को एपी बोर्ड 2018 के 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
छात्रों को अपने रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, manabadi.com या bse.ap.gov.in का विजिट करना होगा। इसके लिए आपको चे चार स्टेप अपनाने होंगे।
चार स्टेप में देखें BIEAP II Year AP Inter Result 2018
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, bse.ap.gov.in या manabadi.com को लॉग इन करें।
2. स्क्रीन पर प्रमुखता दिख रहे AP 12th Results 2018 / AP Intermediate Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
3. वहां अपना रोल नंबर, मां का नाम व जन्मतिथि भरें।
4. इसके बाद आपका AP 10+2 / 12th Results 2018 आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
बता दें कि इस साल करीब 5 लाख छात्रों ने एग्जाम में शामिल हुए थे। ऐसे में एक साथ अगर इतने बच्चे रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट पर जाएंगे तो सरवर डाउन होने की समस्या आ सकती है। ऐसे में वैकल्पिक वेबसाइट bieap.gov.in, manabadi.com या bse.ap.gov.in पर भी AP Inter 2nd Year के रिजल्ट देखे जा सकते हैं
BIEAP बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के बारे में
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) विगत सालों से अपनी शिक्षा के स्तर को वैश्विक ऊंचाइयां देने में लगा है। पठन-पाठन के साथ-साथ बोर्ड ने कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज भी विकसित हों।
BIEAP रेगुलाटेस एंड सुपेर्विसेस द सिस्टम ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत बोर्ड इस पूरे पद्धति कोर्सेस, सिलेबस, एग्जाम व दूसरे कॉलेजों के मान्यता देने आदि पर विचार करता है।