Canada Election 2025: मार्क कार्नी ने जीता कनाडा चुनाव, लिबरल पार्टी को मिला बहुमत; जानें भारत के लिए कैसी खबर

By अंजली चौहान | Updated: April 29, 2025 12:18 IST2025-04-29T12:16:31+5:302025-04-29T12:18:59+5:30

Canada Election 2025: कनाडा में अब अधिकांश मतदान बंद हो चुके हैं, जिनमें ओंटारियो और क्यूबेक जैसे प्रमुख प्रांत भी शामिल हैं, क्योंकि लाखों कनाडाई 2025 के संघीय चुनाव में अपने वोट डालेंगे।

Canada Election 2025 live Mark Carney win Canada election Liberal Party got majority Know what is the news for India | Canada Election 2025: मार्क कार्नी ने जीता कनाडा चुनाव, लिबरल पार्टी को मिला बहुमत; जानें भारत के लिए कैसी खबर

Canada Election 2025: मार्क कार्नी ने जीता कनाडा चुनाव, लिबरल पार्टी को मिला बहुमत; जानें भारत के लिए कैसी खबर

Canada Election 2025: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने देश के संघीय चुनाव में  को जीत हासिल की। ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ ने मतगणना के शुरुआती रुझान आने के बाद यह दावा किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों और व्यापार युद्ध ने लिबरल पार्टी की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

देश के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ ने शुरुआती रुझानों के आधार पर अनुमान जताया कि लिबरल पार्टी संसद की 343 सीट में से कंजर्वेटिव पार्टी से ज्यादा सीट जीतेगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि लिबरल पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा या नहीं।

चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, शुरुआत में कनाडा में माहौल लिबरल पार्टी के समर्थन में नहीं दिख रहा था लेकिन ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की कई बार बात की और उसके तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर संबोधित किया।

उन्होंने कनाडा पर जवाबी शुल्क भी लगाए। ट्रंप के इन कदमों से कनाडा की जनता में आक्रोश बढ़ गया और राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होने के कारण लिबरल पार्टी को जीतने में मदद मिली। 

मार्क कार्नी, 1694 में अपनी स्थापना के बाद से बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के रूप में सेवा करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश और कनाडा के केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख, जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद जनवरी में कनाडा के अगले प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हुए।

राजनीति में अपने कम समय के बावजूद, कार्नी ने लगातार ऐसे उम्मीदवार के रूप में मतदान किया है, जिस पर मतदाताओं को ट्रम्प द्वारा पेश की गई चुनौतियों से निपटने के लिए सबसे अधिक भरोसा है।

Web Title: Canada Election 2025 live Mark Carney win Canada election Liberal Party got majority Know what is the news for India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे