लाइव न्यूज़ :

विपक्ष की बैठक को लेकर बोले अनुराग ठाकुर- विपक्षी दलों को नीतीश कुमार से बिहार में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछना चाहिए

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 19, 2023 17:03 IST

ठाकुर ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "जो विपक्षी दल बिहार जा रहे हैं, उन्हें नीतीश कुमार से वहां चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछना चाहिए...यह भ्रष्ट पार्टियों का गठबंधन नहीं होना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके गठबंधन का नेता कौन है।"

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पटना में होने वाली बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा।इससे पहले 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक होनी थी।अब पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होगी।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। ठाकुर ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "जो विपक्षी दल बिहार जा रहे हैं, उन्हें नीतीश कुमार से वहां चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछना चाहिए...यह भ्रष्ट पार्टियों का गठबंधन नहीं होना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके गठबंधन का नेता कौन है।"

नीतीश कुमार पर अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "बिहार जाने वाले विपक्षी नेताओं को नीतीश कुमार से 1750 करोड़ रुपए के उस पुल के बारे में पूछना चाहिए जो कई बार ताश के पत्तों की तरह ढह चुका है। उन्हें उनसे कई करोड़ रुपये के एम्बुलेंस घोटाले और बिल्डरों द्वारा किए गए घोटालों के बारे में भी पूछना चाहिए।"

इससे पहले 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक होनी थी। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया क्योंकि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकते। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए अब पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होगी। 

राहुल गांधी, खड़गे और स्टालिन के अलावा बैठक में भाग लेने वाले अन्य बड़े विपक्षी नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं। पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का संकेत दिया था।

नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग की बैठक के दौरान बताया गया था कि जनवरी 2024 तक सभी परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों से जल्द से जल्द सभी परियोजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि कोई नहीं जानता कि आम चुनाव कब होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि यह इस साल ही समय से पहले आयोजित किया जा सकता है।

टॅग्स :अनुराग ठाकुरनीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की