पंजाब में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रहीं राष्ट्र-विरोधी शक्तियां: चन्नी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:57 IST2021-12-23T18:57:24+5:302021-12-23T18:57:24+5:30

Anti-national forces trying to spread anarchy in Punjab: Channi | पंजाब में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रहीं राष्ट्र-विरोधी शक्तियां: चन्नी

पंजाब में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रहीं राष्ट्र-विरोधी शक्तियां: चन्नी

लुधियाना/चंडीगढ़, 23 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां राज्य में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रही हैं।

चन्नी ने यह बात लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद कही, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने यह आशंका भी व्यक्त की कि हो सकता है कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति ही बम को संचालित कर रहा हो।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,''जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए।''

चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए। अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है।

चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और राज्य के मंत्री भारत भूषण आशु लुधियाना के एक अस्पताल पहुंचे और विस्फोट में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने लुधियाना में संवाददाताओं से कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घटना में मरने वाला व्यक्ति बम को ऑपरेट कर रहा था।

चन्नी ने विस्फोट को ''दुर्भाग्यपूर्ण घटना'' करार देते हुए कहा कि इस घटना में पांच लोग घायल हो गए और वे खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने आशंका व्यक्त की कि राज्य के विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब में 'अराजकता फैलाने' के प्रयास किये जा रहे हैं।

चन्नी ने कहा, ''मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हर कीमत पर शांति बनाए रखी जाएगी।''

उन्होंने कहा, ''हमारी पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है।''

उन्होंने कहा, ''लेकिन कौन सी एजेंसियां ​​पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं, यह स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-national forces trying to spread anarchy in Punjab: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे