"राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया को पहुंचाया जेल...", राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर बोले अरविंद केजरीवाल

By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2023 13:46 IST2023-04-11T13:10:55+5:302023-04-11T13:46:16+5:30

केजरीवाल ने 10 सालों की छोटी अवधी में 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने को चमत्कारी और अविश्वसनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है।

Anti-national forces sent Manish Sisodia to jail Arvind Kejriwal said on getting national party status | "राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया को पहुंचाया जेल...", राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर बोले अरविंद केजरीवाल

photo credit: twitter

Highlightsआम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद दिया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।"

दरअसल, 'आप' को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं को याद किया। 

उन्होंने जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए कहा कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया है क्योंकि उनका कसूर था कि एक ने गरीब बच्चों के सपनों को पंख दिए जबकि दूसरे ने सभी का इलाज मुफ्त कर दिया। 

केजरीवाल ने 10 सालों की छोटी अवधी में 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने को चमत्कारी और अविश्वसनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिखाया है कि कैसे ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है।

'आप' की विचारधारा तीन स्तंभों पर टिकी 

अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर पार्टी की विचारधारा को याद करते हुए कहा, "आप विचारधारा के तीन स्तंभ हैं- "कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और मानवता।"  उन्होंने कहा कि देश सेवा में जान चली जाए, अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझूंगा। कतरा-कतरा खून बह जाए, बहुत सौभाग्यशाली समझूंगा।

करोड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सलाम, जिनकी वजह से आज आप राष्ट्रीय पार्टी बनी है। केजरीवाल ने अपने पार्टी सहयोगियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद किया जो वर्तमान में जेल में बंद हैं।

केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि जरूरत पड़ने पर जेल जाने के लिए तैयार रहें और कहा कि जो लोग इससे डरे हुए हैं उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। 

गौरतलब है कि आप ने देश के चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है।

Web Title: Anti-national forces sent Manish Sisodia to jail Arvind Kejriwal said on getting national party status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे